अब जेनेटिक मच्छर से मलेरिया को खत्म किया जायेगा
जिबूती ने जेनेटिकली मॉडिफाइड मच्छर छोड़कर मलेरिया को नियंत्रित करने का प्रयास किया है। इस प्रक्रिया में मेल मच्छर पैदा किए गए हैं जो मादा मच्छरों के साथ मिलकर नए मच्छर पैदा करेंगे, लेकिन ये नए मच्छर या तो मेल होंगे या जल्दी मर जाएंगे, जिससे मच्छरों की संख्या कम होकर मलेरिया पर काबू पाया जा सकेगा।