आज के रियल न्यूज़ एंड एनालिसिस में अंतरराष्ट्रीय खबर जुड़ी है गाजा से और गाजा के अंदर खबर जुड़ी है गाजा के अंदर जो इजराइल और हमास का संघर्ष चल रहा है उसे लेकर के अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा दिए गए बयान से जी हां साथियों स्थिति यह है कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति ने बयान दिया है कि नेतन्याहू और हमास तैयार हो गए हैं सीज फायर के लिए सीज फायर का मतलब है संघर्ष विराम और बकायदा बाइड ने संघर्ष विराम का प्रस्ताव भी जारी कर दिया है किस प्रकार से दोनों क्षेत्रों के बीच में संघर्ष विराम होगा साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि संघर्ष विराम के बाद में अमेरिका गाजा का पुनर्निर्माण करवाएगा लोगों के लिए घरों का निर्माण करवाएगा इसी के साथ-साथ खबरों में है कि यूएस ने अपनी कांग्रेस और के जो अगस्त का छुट्टी वाला सेशन होता है अगस्त अवकाश जिसको कहा जाता है अगस्त रेसस उसमें नेतन्याहू को निमंत्रण दिया है जस्ट लाइक यूक्रेन के जेलेंस्की की तरह यह जाकर के अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे और यदि इन्होंने साइन कर लिया सीजफायर पर तो इन्हीं के यहां पर जो इनकी सहायक पार्टी है इजराइल में उन्होंने धमकी दी है कि यदि इजराइल ने गाजा के साथ समझौता कर लिया या फिर हमास के साथ समझौता कर लिया तो नेतनयाहू की सरकार गिरा दी जाएगी बड़ा ही क्रिटिकल और टिपिकल अंदाज इस समय इजराइल में चल रहा है आज के सेशन की शुरुआत इसी खबर के साथ शुरुआत है 7 अक्टूबर से घटना जब ध्यान होगी जब हमास के आतंकी इजराइल में घुस गए और इजराइल में घुसकर इजराइली लोगों पर गोलीबारी चलाना शुरू गी लगभग 1200 इजराइली हों के मारे जाने का आंकड़ा अब तक है लेकिन जब बदले में इजराइल ने कारवाही की तो गाजा के अंदर 36000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सुरखी बनी जानकारी निकल कर आई कि लगभग सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिन्हें हमास के द्वारा बंधक बना कर के गाजा पट्टी के अंदर छुपा लिया गया है अब बारी आती है अमेरिका की अमेरिका के राष्ट्रपति का हाल ही में 1 जून के दिन आया हुआ एक ट्वीट जिसे अगर आप पढ़ें तो उससे आप इसका रिलेवेंट क्रिएट कर पाएंगे इधर ध्यान से पढ़िए बहुत ज्यादा मैटर करता है प्रेसिडेंट बाइड पोटस यानी कि प्रेसिडेंट ऑफ दी यूनाइटेड स्टेट्स इनका कहना है कि इजराइल हैज नाउ ऑफर्ड रोड मैप टू एन एंडोरिंग सीज फायर एंड द रिलीज ऑफ ऑल हॉस्टेस यस्टरडे दिस प्रपोजल वाज ट्रांसमिटेड बाय कतर टू हमास यानी कि हमास को भी दे दिया गया है टुडे आई वांट टू ले आउट इट्स टर्म ऑफ दी वर्ल्ड फॉर दी वर्ड मतलब ये हुआ कि इजराइल हैज नाउ ऑफर्ड ए रोड मैप टू एन एंडोरिंगसीजफायर कि इजराइल ने हमें एक रास्ता सुझाया है कि कैसे हम सीज फायर के लिए जा सकते हैं यह जानकारी हमने कतर के माध्यम से हमास को भी पहुंचा दी है ताकि हमास भी इस विषय पर शीघ्रता से कारवाही करें और अब इसकी रोड मैप की चर्चा कर लेते हैं तो रोड मैप क्या सुझाया गया जरा ध्यान से सुनिए तीन फेज के अंदर यह काम होगा पहला फेज छ हफ्ते तक चलेगा जिसमें गाजा की आबादी से इजराइली सेना लौटकर वापस इजराइल चली जाएगी दूसरा हमास को महिला और बुजुर्ग इजराइली बंधकों को रिहा करना होगा साथ में इजराइल भी उनकी जेलों में कैद जो फिलिस्तीनी है उन बंधकों को रिहा कर देगा इसके साथ-साथ दूसरे फेज में हमास को सैनिकों समेत इजराइल के सभी बंधकों की रिहाई करनी होगी इजराइली सैनिक पूरी तरह से गाजा को खाली कर देंगे सेकंड फेज के अंदर तीसरे फेज के अंदर जो भी बंधक दोनों साइड मर चुके के हैं उनके शव एक दूसरे को लौटा दिए जाएंगे गाजा में टूटी हुई इमारतों के मलबों को साफ किया जाएगा और गाजा को फिर से बनाने में ती से 5 साल का प्लान शुरू किया जाएगा और यह निर्माण कार्य अमेरिका द्वारा किया जाएगा यहीं पर एंट्री होती है अमेरिका के उस डायलॉग की कि अमेरिका इस जगह के निर्माण पर इन्वेस्टमेंट करने की तैयारी कर रहा है अर्थात यह वाली जो जगह टूट फूट गई है इसे पुनर्निर्माण अमेरिका के द्वारा करवाया जाएगा यही जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइड ने अपने दावे के अंदर दी और कहा कि इजराइल सीज फायर के लिए तैयार हो गया है और वो इसके बदले जंग को खत्म करने की तैयारी कर रहा है बड़ा सवाल है कि इजराइल तैयार हो गया है बाइड ने अनाउंस कर दिया है तो फिर इसका इतना ज्यादा कहीं पॉप एंड शो क्यों नहीं हुआ यानी कि इसके बारे में कहीं कोई बहुत बड़ी सुरखी क्यों नहीं बनी बस बाइडn ने कह दिया और सारी बातें हो गई जानकारी के साथ-साथ जानकारी यह भी निकल कर आती है कि बाइड जिस हैं उन्हें उतने ही कन्विसिटी में इतनी ज्यादा चीजें हावी हो जाती हैं कि नेतन्याहू पीछे हटने से मना कर देते हैं चीज बायर को लेकर के बाइड को निश्चित ही लाभ होगा अपने चुनावी कैंपेन के अंदर साथ ही साथ इतना भी तय है कि गाजा के पुनर्निर्माण की अगर यह बात की बात कर देते हैं तो निश्चित ही पब्लिक सेंटीमेंट इनके पक्ष में आ जाएंगे लेकिन लेकिन उन सबके बावजूद भी अल्टीमेट स्थिति यही निकल कर आती है कि कहीं ना कहीं इजराइल बैकफायर ना कर जाए अर्थात यूएस ने जो गाजा का प्लान दिया है उस गाजा के प्लान से इजराइल को लेकर के डर लोगों में बना हुआ है हालांकि जो हॉस्टेस के परिवार हैं उन्होंने कहा है कि इजराइल को यह पर ये डील स्वीकार कर लेनी चाहिए जो कि अमेरिका के द्वारा इजराइल को प्रस्तावित की गई है|
अमेरिका अकेले ने इस प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाया अमेरिका के साथ साथ इजिप्ट और कतर भी इस पूरे सिस्टम को आगे बढ़ाने में यानी इस हॉस्टेस डील को आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण रोल प्ले किए हैं आपको याद होगा जब इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के अंदर साउथ अफ्रीका ने इजराइल को दोषी ठहराने के लिए आवेदन किया था तो इजिप्ट भी साउथ अफ्रीका के साथ वहां गया था तो इजिप्ट जो कि सा इजराइल का पड़ोसी कंट्री है वो कतर और अमेरिका तीनों मिलकर के हमास के साथ अब इस प्रकार की इजराइल के दोस्ती कराने का प्लान कर रहे हैं इजराइली लोगों का क्या रिएक्शन है क्या वह इस तरह के सीज फायर के लिए तैयार हैं देखिए टाइम्स ऑफ इजराइल ने एक खबर छापी जिसमें यह लिखा हुआ है थैंक यू बाइड मतलब बहुत सारे लोग सड़कों पर उतर कर आए और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की अमेरिका ने डील प्रस्तावित की है उससे हमें लगता है कि बाइड को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि इस तरह की डील में जो बंधक बने हुए हैं गाजा के अंदर वह वापस आ पाएंगे इसके लिए बाइड का धन्यवाद लेकिन यह कितने दिन चलेगा मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं क्योंकि अगर आपको याद हो तो आज से छ महीने पहले भी नवंबर में भी हमने आपको एक सेशन बताया था जिसमें कहा था कि युद्ध विराम हमास और इजराइल के बीच हुआ लेकिन वह टिका नहीं कुछ ही मिनट चला थोड़े से लोग इधर से उधर आए थोड़े से इजराइली लोगों को बंधकों को रिहा किया गया लेकिन वापस बैक टू दी पाथ और वापस से दोनों के बीच झगड़ना शुरू हो गया कहने का मतलब यह है कि इजराइल के बीच में अगर अमेरिका यह कराने में कामयाब होता है तो अंततोगत्वा यह माना जाएगा कि अमेरिका ने अपना प्रभाव बचाकर रखा हुआ है हालांकि इस चीज में बहुत सी दिक्कतें आ सकती हैं कहा जा रहा है कि हमास इस प्लान के लिए तैयार है लेकिन हमास के तैयार होने भर से इजराइल के अंदर का माहौल नहीं सुधर जाएगा अभी उसका भी मैं प्रमाण दूंगा लेकिन लोगों का एक तर्क और भी है कि इस इस संघार के रुकने से इस प्रकार के वॉर से रुकने से दोनों ही पार्टीज अपने-अपने बेनिफिट में रहेंगी जैसे जो याया सिनवार हैं जो कि हमास के लीडर हैं वह अपने परिवार को बचाना चाहते हैं और उन्हें पता है कि अगर वह अभी भी बचते हुए नहीं चले तो एक दिन गाजा की पूरी सफाई में उन सुरंगों में भी हमास के सामने इजराइली फोर्सेज पहुंच जाएंगी और इनका खात्मा सुनिश्चित हो जाएगा
असल में इजराइली सेना इस समय गाजा के अंदर उस स्थिति तक एंट्री कर गई हैं कि आखिरी लड़ाई चल रही है और इस आखिरी फेज में हमास के कारण अगर इजराइल वापस बैकफुट पे आ जाता है तो बैकफुट पे आने से हमास हमेशा के लिए जिंदा रह जाएगा नेतनयाहू को फायदा यह जरूर हो सकता है कि हॉस्टेस को वह छुड़वा कर ले आएं तो उनके देश में उनके लिए एक सकारात्मक माहौल बने लेकिन यह तय है कि इजराइल के हर आदमी को इस बात की खुशी नहीं होगी क्योंकि बहुत से इजराइली केवल इसलिए लड़ाई लड़ रहे हैं कि हमास को परमानेंट खत्म कर दिया जाए इसी तरह के क्रम में अमेरिका ने नेतन्याहू को इनवाइट किया है आज से दो महीने बाद अगस्त के अंदर अपनी संसद का जब अगस्त रिसेशन रेसेस वाला टाइम चल रहा होता है जैसे अग जैसे अपने शीतकालीन सत्र चलता है इनके ऐसे अगस्त सत्र चलता है उस दौरान नेतन्याहू को बुलाया गया है जस्ट लाइक जेलेंस्की जैसे जेलेंस्की को बुला कर के संसद को संबोधित करवाया गया था ऐसे ही बाइड को बुलाया जा रहा है ताकि सॉरी नेतन्याहू को बुलाया जा रहा है जो जाकर अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे और संबोधित करके अपना पक्ष रखेंगे एक प्रकार से अमेरिका के साथ नेतन्याहू की सॉलिडेरिटी दर्शाए गई यह एक तरह का वो भी कार्य हो सकता है कि यदि यह सीज फायर करके वहां जाते हैं तो हो सकता है इन्हें एज ए वॉर हीरो की तरह वहां पर प्रमोट किया जाए हालांकि इस पर दुनिया भर की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं| नेतन्याहू तो इस इसको एक्सेप्ट कर चुके हैं कि मैं आ जाऊंगा|
उसमें लेकिन अमेरिका के ही बहुत सारे लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं बहुत सारे लोगों का कहना है कि अमेरिका इस तरह से बुला कर के इजराइल को और प्रवोक कर रहा है कुछ लोगों ने यह तक कहा है कि नेतनयाहू जो है वह अपने आप को हिटलर के समान समझने लगेंगे और अमेरिका उनकी पीठ थपथपा करके भविष्य में भी उनको इसी काम के लिए उकसा कर चलता रहेगा ऐसा अमेरिका के एक सीनेटर ने कांग्रेस के अंदर आरोप लगाया है वहीं दूस दूसरी तरफ एक और कहानी है और वह यह है कि नेतनयाहू कहीं पलटी ना मार जाएं और पलटी ना मार जाए इसलिए उनसे कहा गया है कि कृपया करके आप संसद तक चले आइए ताकि उन पर एक मोरल प्रेशर रहे कि उन्हें अमेरिका जाना है ऐसा मैं क्यों कह रहा हूं क्योंकि इजराइल के सामने जैसे ही प्रस्ताव आया नेतनयाहू और हमास मानते हुए दिखे उसी दौर में इजराइल के एक मंत्री जो कि नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर हैं जिनके 14 सांसद हैं इजराइल की नेसट के अंदर जहां इजराइल की सरकार उनके समर्थन से चल रही है|
उन्होंने कहा है कि अगर तुम ससीज फायर कर लिए तो भाई देख लेना हम अपना समर्थन वापस लेंगे इसका मतलब यहां पर वो मिनिस्टर हैं| तमार बेन गिवि इन्होंने नेतन्याहू से कहा है सरकार गिरा देंगे अगर आपने हमास के सामने सरेंडर कर दिया आपको हमास को खत्म ही करना है और एंड तक साथ चलना है हम पीछे नहीं हटेंगे और आपको भी पीछे नहीं हटने देंगे अगर आप हटे तो आपकी सरकार गिर जाएगी तो अब देखने वाली बात यह है एक तरफ अमेरिका का इनके लिए प्रलोभन कि भैया चले आओ अमेरिका तुम्हें इज्जत देंगे|
वहीं दूसरी तरफ अपनी इंटरनल पॉलिटिक्स में इनके खिलाफ इनके मंत्री खड़े हो गए और कह रहे हैं कि अगर तुमने हमास के साथ सीज फायर कर लिया तो हम उठा कर के तुम्हें सरकार से गिरा देंगे अब यह देखने वाली बात होगी क्या नेतन्याहू अपनी सरकार की कीमत पर इस सीज फायर को कर पाएंगे अथवा नहीं इसी बीच में एक अपडेट और निकल कर आया और वो यह है कि मालदीव्स ने इजराइल पर गुस्सा निकालते हुए इजराइल से आ रहे जो उसके यहां यात्री हैं| उन पर रोक लगा दी हालांकि यह यात्री कुछ सैकड़ों की संख्या में है लेकिन मालदीव दुनिया में सुर्खी में बने रहना संभवतः सीख गया है 5छ लाख की आबादी वाला एक देश कुछ सैकड़ों की संख्या में आ रहे इजराइली टूरिस्ट को रोक कर कह रहा है कि हमने इजराइल से एक्शन ले लिया हालांकि इजराइल इस बात पर खफा हुआ है उसने कहा है ठीक है हमने अपने लोगों को एडवाइजरी दे दी है तुम भी बीच में बने रहो इजराइल ने अपने लोगों से कहा है कि भैया मालदीव्स मत जाना लेकिन ठीक है|